एक जैसे स्टाइल में भी नहीं लगेंगी बोरिंग, देखें बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा की तस्वीरें और सीखें कैसे लग सकती हैं सबसे अलग
जब भी हम असली शाही अंदाज और बॉलीवुड की रॉयल खूबसूरती की बात करते हैं, तो सबसे पहले नाम आता है रेखा का. लोग उन्हें सिर्फ रेखा नहीं कहते हैं, बल्कि रेखा जी कहते हैं- ये इज्जत उन्होंने सालों साल मेहनत करके कमाई है.
रेखा अपने सिग्नेचर लुक से कभी दूर नहीं जाती हैं- सिल्क की कांजीवरम साड़ी, गजरा और रेड लिप्स्टिक और गोल्ड की जूलरी पहनना कभी नहीं भूलती हैं. उनकी यही पहचान उन्हें बाकी सबसे अलग बनाती है.
रेखा ने हमें सिखाया है कि बार-बार अपने लुक को बदलने की जरूरत नहीं है. जिस लुक से आप कॉन्फिडेंट फील करते हैं, आपको वही लुक अपनाना चाहिए.
साड़ी को रेखा ने सिर्फ एक पहनावा ही नहीं, बल्कि पहचान बना दिया है. साथ ही उनका एक जैसा दिखना कभी भी बोरिंग नहीं लगता है.
रेखा हमेशा से ही भारी जूलरी पहनती आई हैं. वो कई लेयर्स के नेकलेस, बड़े झुमके और चूड़ियां पहनती हैं, उनकी हर एक चीज उनके लुक से मेल खाती है.
बिना रेड लिप्स्टिक के एक्ट्रेस की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. उनकी डार्क लिप्स्टिक उनके पूरे लुक को खास बना देती है.
रेखा जिस अंदाज में बोलती हैं, चलती हैं और मुस्कुराती हैं, उससे ही उनका लुक और भी खास हो जाता है.