Ravi- Eka Engagement: सुर्ख लाल साड़ी में मंगेतर संग पहुंचीं अदिति राव हैदरी, ये स्टार्स भी हुए शामिल
रवि भागचंदका और एका लखानी की सगाई रविवार की शाम मुंबई में हो रही है. जिसमें ये कपल रॉयल लुक में नजर आया.
एका लखानी ने अपनी सगाई के लिए व्हाइट कलर का हैवी वर्क वाला खूबसूरत अनारकली सूट चुना. वहीं रवि भी इस दौरान अपनी होने वाली दुल्हन की मैचिंग आउटफिट में दिखे.
रवि और एका की सगाई में पॉपुलर एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी भी पहुंची. जो सुर्ख लाल साड़ी में कहर ढहाती नजर आई.
अदिति राव ने अपना लुक खुले कर्ली बालों, ग्लोसी मेकअप और बड़े झूमकों के साथ पूरा किया है.
वहीं एक्ट्रेस के साथ सगाई में उनके मंगेतर और फेमस एक्टर सिद्धार्थ ने भी शिरकत की. जो इस दौरान ट्रेडिशनल लुक में दिखे. उन्होंने शर्ट के साथ लूंगी पहनी थी.
रवि और एका की सगाई में सचिन तेंदुलकर भी अपनी फैमिल के साथ पहुंचे. क्रिकेटर की बेटी सारा ने व्हाइट कलर का एथनिक को-अर्ड सेट कैरी किया है.
वहीं साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस नित्या मेनन भी रवि और एका की सगाई में पहुंची. जो सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक में नजर आई.