वो एक्ट्रेस जिसने कॉलेज डेज में रिजेक्ट की थी 5 फिल्में, फिर सलमान संग किया डेब्यू, बनी बॉलीवुड की टॉप हीरोइन
यहां बात हो रही है मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंडन की. रवीना का जन्म दिवंगत फिल्ममेकर रवि टंडन और वीणा टंडन के घर हुआ था.
रवीना टंडन जब कॉलेज में थीं तब ही उन्हें पांच फिल्मों के ऑफर मिल गए थे. आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक लेकिन एक्ट्रेस ने ये ऑफर ठुकरा दिए थे.
एक के बाद एक पांच फिल्मों के ऑफर ठुकराने के बाद रवीना को सलमान खान के अपोजिट फिल्म 'पत्थर के फूल' ऑफर हुई. ये फिल्म साल 1991 में रिलीज हुई थी.
रवीना ने डेब्यू फिल्म को लेकर 'किसका ब्रांड बजेगा' पर बात करते हुए कहा था कि, 'मैं कॉलेज कैंटीन में थी, और मैंने अंदर आकर कहा, ‘अंदाजा लगाओ कि मुझे किसके साथ फिल्म का ऑफर मिला है,’ और उन्होंने कहा, ‘कौन?’ और मैंने कहा, ‘सलमान खान’, और मेरे सभी दोस्त बोले, ‘याय्य.'
डेब्यू फिल्म को लेकर एक्ट्रेस ने आगे कहा था कि, 'तो फिल्म केलिए मैंने हां कह दी, अगले दिन मैंने सलमान के साथ फोटोशूट किया और तीसरे दिन मैं फिल्म कर रही थी.'
सलमान खान संग डेब्यू करने के बाद रवीना ने उनके साथ 'अंदाज अपना-अपना' और 'कहीं प्यार ना हो जाए' जैसी फिल्मों में भी काम किया था.
गौरतलब है कि रवीना टंडन को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए 33 साल हो गए हैं. उन्होंने साउथ में भी काम किया है. वहीं एक्ट्रेस ओटीटी पर भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं.