अक्षय कुमार से सगाई टूटने का दर्द आज तक सह रही हैं रवीना टंडन, खुद सुनाई टूटे दिल की आह!
एक वक्त पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) बॉलीवुड में काफी हिट जोड़ियों में से एक माने जाते थे. दोनों को ऑन स्क्रीन पर तो पसंद किया ही जाता था लेकिन ऑफिस स्क्रीन पर भी दोनों की जोड़ी काफी ज्यादा जचती थी. (Photo- Instagram)
लेकिन इतने सालों के बाद में रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने अक्षय के साथ में शादी टूटने पर कह दिया है कि आज भी वह इस बात का बोझ आज भी ढो रही हैं. (Photo- Instagram)
रवीना टंडन से एक इंटरव्यू के वक्त में पूछा जाता है कि क्या आप अक्षय कुमार के बारे में उनसे कभी पूछा जाता है तो इस पर एक्ट्रेस बताती है कि हम दोनों ही अपनी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं तो हमें जलन क्यों ही होगी. (Photo- Instagram)
एक्ट्रेस पूरी तरीके से इस बात को भूल चुकी है कि कभी उनकी सगाई अक्षय कुमार से हुई थी. वह बताती है कि जब भी वह दोनों आमने-सामने टकराते हैं तो काफी अच्छे से बात भी करते हैं. (Photo- Instagram)
इसी पर रवीना टंडन कहती है कि आज के वक्त में कॉलेज की लड़कियां रोज बॉयफ्रेंड बदलती रहती हैं. लेकिन जो मेरी सगाई अक्षय कुमार से टूटी थी आज भी उसका बोझ मेरे सिर पर लटक रहा है. रिश्ते टूटते और बनते रहते हैं इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. (Photo- Instagram)
जिसके बाद रवीना टंडन से पूछा गया कि अक्षय कुमार से सगाई टूटने के बाद में जानबूझ कर रहे रवीना जैसी दिखने वाली लड़कियों को डेट करने लग गए. (Photo- Instagram)
जिस पर एक्ट्रेस जवाब देती है कि मैं ऐसी फालतू बातों को नहीं पढ़ती हूं, क्योंकि मैं ऐसी बातों को पढ़कर फालतू में अपना ब्लड प्रेशर क्यों बढ़ाओ. (Photo- Instagram)