कभी गांव की लड़की तो कभी बनीं महारानी, अब ताड़का बन डराने आ रहीं रश्मिका मंदाना, देखें तस्वीरें
फिल्म पुष्पा में रश्मिका ने श्रीवल्ली का किरदार निभाया था. एक सिंपल गांव की लड़की जिसे पुष्पा से प्यार हो जाता है. इस रोल में उनका प्यारा स्वभाव और मज़बूत स्क्रीन प्रेजेंस लोगों को काफ़ी पसंद आया था.
रश्मिका की आने वाली फ़िल्म थामा का फ़र्स्ट लुक आया है, जिसमें वे ताड़का का किरदार निभा रही हैं. इस मूवी में रश्मिका एक ख़तरनाक वैम्पायर का रोल अदा कर रही हैं.
मायसा एक आने वाली भारतीय एक्शन थ्रिलर है जिसमें रश्मिका एक गोंड महिला की भूमिका में हैं. रश्मिका का ये लुक काफी प्रभावित करता है.
रणबीर कपूर के साथ एनिमल में नज़र आई रश्मिका ने गीतांजलि का कैरेक्टर निभाया था. इस किरदार में वे एक केयरिंग पत्नी हैं.
ऐतिहासिक ड्रामा छावा में रश्मिका छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी महारानी येसुबाई भोंसले के किरदार में नज़र आ रही हैं. इस मूवी में रश्मिका ने एक महारानी का किरदार बड़े ही ग्रेसफुल तरीके से निभाया है.
मिशन मजनू में रश्मिका ने एक अंधी पाकिस्तानी लड़की नसरीन का किरदार निभाया है. नसरीन ने एक भारतीय जासूस से शादी की. रश्मिका का यह किरदार काफ़ी सिम्पल और ग्रेसफुल है.
सिकंदर फ़िल्म में रश्मिका एक ट्रेडिशनल हेरोइन के साथ मॉडर्न कैच भी अपने कैरेक्टर को दे रहीं है.