करवा चौथ 2025 के लिए परफेक्ट रहेगा राशि खन्ना का ये ग्रीन-पिंक लहंगा लुक, लगेंगी बला की खूबसूरत
तस्वीरों में राशि खन्ना एमराल्ड ग्रीन कलर का लहंगा पहने हुए नजर आ रही हैं. राशि के इस लहंगे पर हर तरफ मोटिफ का काम किया गया है.
लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने हॉट पिंक कलर की प्लंजिंग नेकलाइन की चोली पहनी है, जिस पर बारीक गोल्डन एम्ब्राइडरी और मोती का काम किया गया है.
वाइब्रेंट कलर्स के इस मेल को उनके मैचिंग पिंक दुपट्टे ने और भी निखार दिया, जिसके किनारों पर गोल्डन कलर की हैवी डिटेलिंग थी.
एक्ट्रेस ने अपने ग्रीन-पिंक कॉम्बिनेशन वाले लहंगे के साथ खूबसूरत जूलरी कैरी की थी.
उन्होंने अपने कानों में गोल्डन मोतियों की लेयर वाले बिग साइड के झूमर झुमके थे. इसके साथ उन्होंने एक अट्रैक्टिव रिंग और कलाई पर ढेर सारी चूड़ियां पहनी थी.
अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए, उन्होंने अपने बालों को सॉफ्ट वेव्स में स्टाइल किया था और उन्हें बड़े करीने से पीछे की ओर बांधा था.
राशि ने अपने ग्रीन-पिंक लहंगे में एक से बढ़कर एक पोज दिए और खूब तस्वीरें क्लिक कराईं.
राशि खन्ना की ये तस्वीरें इंटरनेट पर आग लगा रही हैं और फैंस एक्ट्रेस के इस लुक पर मर मिटे हैं. आप भी करवाचौथ के लिए राशि के इस लुक को रिक्रिएट कर हर किसी की तारीफ पा सकती हैं.