Rashami Desai Casting Couch: 'ऑडिशन के बहाने घर बुलाया और बेहोश कर दिया...' एक्ट्रेस ने सुनाया कास्टिंग काउच का दर्द
ये एक्ट्रेस रश्मि देसाई हैं, जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर के शुरूआती दिनों को याद करते हुए अपना कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस शेयर किया था. जिसे सुनकर सबके होश उड़ गए थे.
एक्ट्रेस ने पिंकविला से बात करते हुए कहा था- ' ये घटना मेरे साथ 16 की उम्र में हुई थी, जिसके बाद मैं वहां से निकल गई थी.'
एक्ट्रेस ने कहा- 'इंडस्ट्री में कई बड़ी एक्ट्रेसेस ने इस इंसीडेंट को एक्सपीरियंस किया है. कई बड़ी एक्ट्रेस को काम के लिए इस मजबूरी का सामना पड़ा है. ऐसा ही मेरे साथ भी हो चुका है.'
रश्मि ने बताया, 'मुझे याद है कि एक दिन मुझे ऑडिशन के लिए कॉल आया था. इसके लिए मैं उस वक्त बेहद एक्साइटेड थी. उन्होंने बताया जब वो ऑडिशन के लिए पहुंची तब वहां सिर्फ एक ही इंसान था, लेकिन उस जगह पर कोई भी कैमरा नहीं था.'
एक्ट्रेस आगे बताया, 'उस शख्स ने मुझे नशीली दवाई कोल्ड ड्रिंक में पिलाकर मुझे बेहोश करने की कोशिश की लेकिन मैं उनसे कहा ये सब नहीं करना है, वो शख्स मेरे दिमाग पर कंट्रोल करना चाह रहा था.'
एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं उस जगह से अपनी जान बचाकर वहां से निकली और घर आकर सुकून की सांस ली.' घर आते ही इस घटना के बारे में उन्होंने अपनी मां को सब बताया.
रश्मि बताती हैं कि ये सब सुनने के बाद उनकी मां अगले दिन उस शख्स के पास पहुंच गईं और उसके एक जोरदार तमाचा जड़कर सबक सिखाया था. आगे एक्ट्रेस ने कहा- 'इंडस्ट्री में अच्छे-बुरे दोनों तरह के लोग मौजूद हैं लेकिन कास्टिंग काउच भी एक सच्चाई है.'