ख़बसूरती में माँ Raveena Tandon को पीछे छोड़ चुकी हैं उनकी 17 साल की लाडली बेटी Rasha Thadani, देखिए तस्वीरें
रवीना टंडन की लाडली बेटी राशा थदानी 17 साल की हो चुकी हैं और मानना पड़ेगा कि रवीना ने राशा को खूबसूरती विरासत में दी है.
राशा की इंस्टा प्रोफाइल पर नजर डालें तो हमें उनकी खूबसूरत से खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिलेंगी, जिसमें उनका खिला खिला अंदाज फैंस को रवीना टंडन के पुराने दिनों की याद दिला रहा है.
राशा का आईलाइनर ऑन प्वाइंट नजर आ रहा है, साथ ही उनके चेहरे पर ये लुक काफी फब भी रहा है.
राशा अभी मात्र 17 साल की ही हैं, लेकिन उनकी तस्वीरों के सामने बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस की तस्वीरें फीकी लगने लगी हैं.
हाल ही में शेयर की गई तस्वीरों में राशा ने अपना हॉट अंदाज दिखाते हुए फैंस का सारा ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
राशा इंस्टाग्राम सेंसेशन बन चुकी हैं. वह अपनी प्रोफाइल पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग अभी से बनाती दिख रही हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर उनके 232k से भी ज्यादा फॉलोअर्स है. राशा ब्यूटी विद ब्रेन्स का परफेक्ट इग्ज़ैम्पल हैं.