Ranveer Singh उनके ऑफिस में दिखे हैं, जो कई बार लगा चुके हैं बॉक्स ऑफिस पर आग! जानें बॉलीवुड में क्या नया पक रहा है
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री की जबरदस्त सक्सेस के बाद मैडॉक फिल्म्स ने अपना खुद का हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स तैयार किया, जिसे दर्शकों ने भी काफी पसंद किया.
अब तक इस यूनिवर्स में पंकज त्रिपाठी, अक्षय कुमार, रश्मिका मंदाना और राजकुमार राव जैसे बड़े सितारे नजर आ चुके हैं.
वहीं अब खबरें आ रही हैं कि रणवीर सिंह भी इस यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रहे हैं. हाल ही में इन्हें मैडॉक फिल्म्स के ऑफिस में भी देखा गया था.
मेकर्स को इस यूनिवर्स में कुछ फ्रेश और एनर्जेटिक चाहिए था, इसलिए रणवीर को अप्रोच किया गया है, ऐसा कहा जा रहा है.
इस यूनिवर्स के लिए लंबे समय से प्लान बनाया जा रहा है, जिसमें एवंजर्स की तरह एक बड़ी फिल्म बनेगी, जिसमें सभी किरदार नजर आएंगे.
हालांकि, इन खबरों की अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंन्समेंट नहीं हुई है, लेकिन अगर ऐसा होता है, तो ये पहली बार होगा जब रणवीर इस तरह के जॉनर में नजर आएंगे. फैंस इन्हें इस तरह के अंदाज में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हो रहे हैं.
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो रणवीर इन दिनों अपनी फिल्म धुरंधर की शूटिंग में बिजी हैं, साथ ही ये जल्दी ही डॉन 3 में भी नजर आने वाले हैं. बात रही हॉरर-कॉमेडी वाले प्रोजेक्ट की, तो अगर सब कुछ सही रहा, तो उस पर 2026 में काम होना शुरु होगा.