दीपिका पादुकोण से कम ग्लैमरस नहीं हैं उनकी 'ननद' रितिका भवनानी, इन तस्वीरों को देख दिल हार बैठेंगे आप
बहुत कम लोग जानते हैं कि रणवीर सिंह की एक बड़ी बहन और दीपिका पादुकोण की एक बड़ी ननद भी हैं, जिनका नाम रितिका भवनानी है.
रितिका बेशक लाइमलाइट से दूर रहती हैं. लेकिन, किसी फंक्शन और इवेंट में जरूर नजर आ जाती हैं और अपनी खूबसूरती से सारी लाइमलाइट चुरा लेती हैं.
रितिका भवनानी का जन्म 5 अगस्त 19983 में मुंबई में हुआ था. बता दें वो बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की ममरे बहन भी हैं और एक एनिमल लवर हैं.
रितिका के दादा-दादी चांद बर्क और सुंदर सिंह भवनानी कराची से मुंबई आकर शिफ्ट हो गए थे. अपने भाई से अलग रितिका बेहद ही प्राइवेट पर्सन हैं.
रितिका सोशल मीडिया से दूर रही हैं. वो अपने परिवार और भाई रणवीर सिंह, भाभी दीपिका पादुकोण के संग काफी शानदार बॉन्ड शेयर करती हैं.
रितिका को अक्सर अपनी फैमिली के संग किसी ना किसी इवेंट में शिरकत करते देखा जाता है, जो उनके बॉन्ड को दर्शाता है.
दीपिका पादुकोण जब मां बनी थीं, तब भी रितिका उनसे मिलने अस्पताल में पहुंची थीं. इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि भाभी से भी उनका काफी गहरा रिश्ता है.
रिपोर्ट के अनुसार रणवीर सिंह जब अमेरिका में पढ़ाई करते थे, तब रितिका उनके लिए रक्षाबंधन पर चावल का एक छोटा पैकेट और कुछ पैसे भेजती थीं.
एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह ने कहा था कि रितिका उनकी बहन नहीं बल्कि छोटी मां हैं. एक्टर ने ये भी बताया था कि उनकी बहन की फेवरेट एक्ट्रेस उनकी भाभी दीपिका पादुकोण ही हैं.
रितिका बेहद स्टाइलिश हैं और वो किसी भी आउटफिट को बेहद ही ग्रेसफुली कैरी करती हैं.