रामलीला के सेट पर यूं वक्त बिताते थे लवबर्ड रणवीर-दीपिका, एक्टर ने शादी की पांचवी सालगिराह पर शेयर की अनसीन तस्वीरें
दरअसल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की लव स्टोरी की शुरुआत ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘रामलीला’ के सेट से शुरू हुई थी.
इस फिल्म को रिलीज हुए आज 10 साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में आज का दिन रणवीर-दीपिका के लिए दोगुनी खुशी का है.
इसलिए रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के सेट से कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वो कभी फिल्म संजय लीला भंसाली तो कभी प्रियंका चोपड़ा के साथ पोज देते दिखे.
इसके अलावा कुछ तस्वीरों में एक्टर अपनी लेडी लव दीपिका पादुकोण के साथ रोमांटिक होते हुए भी नजर आए.
तस्वीरों को शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने कैप्शन में लिखा – ‘रामलीला के 10 साल - जिसने हमारे जीवन को बदल दिया...एक से अधिक तरीकों से..’
बता दें कि रणवीर सिंह इस फिल्म के जरिए इंडस्ट्री पर छा गए थे. इस फिल्म में उनके राम के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था.
बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने साल 2018 में इटली में जाकर सात फेरे लिए थे. आज इनकी शादी को पांच साल पूरे हो चुके हैं..