रणवीर सिंह से लेकर माधुरी दीक्षित ने अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग बैश में किया धमाल, अनसीन तस्वीरें आईं सामने
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने शिरकत की थी और खूब धमाल मचाया था, जिसकी कई वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं.
वहीं अब कुछ अनसीन तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें रणवीर सिंह फैशन डिजाइनर अबू जानी के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में रणवीर और अबू जानी काफी क्यूट पोज दे रहे हैं .
इसके अलावा रणबीर कपूर की मां यानी नीतू कपूर ने भी अपने गर्ल गैंग के साथ खूब मस्ती की थी. साथ ही उनके साथ जमकर पोज भी दिए.
एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने भी अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में चार चांद लगाए और इसे खूब एंजॉय किया.
बेटे के प्री-वेडिंग में नीता अंबानी ने भी खूब एंजॉय किया है. वो अपने इस इवेंट में सभी गेस्ट से मिलती भी नजर आईं.
अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन की इन अनदेखी तस्वीरों को एंटरप्रोन्योर रिंकी रेड्डी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
उन्होंने सभी सेलेब्स के साथ ही इवाका ट्रंप के साथ भी पोज दिए हैं और इवेंट को खूब एंजॉय किया है.