तलाक की खबरों के बीच Ranveer Singh ने Deepika Padukone के बारे में कही ऐसी बात कि हर तरफ हो रही चर्चा
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपने रिश्ते को लेकर काफी वोकल रहते हैं. हालांकि बीते कुछ समय से कपल के रिश्ते को लेकर कई तरह की अफवाहें हैं.
अब इन सब खबरों के बीच रणवीर सिंह की दीपिका पादुकोण को लेकर एक बेहद खास प्रतिक्रिया सामने आई है.
अलग होने की अफवाहों के बीच, रणवीर ने दीपिका की प्रशंसा की, जब उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय ज्वैलरी ब्रांड द्वारा अपना ब्रांड एंबेसडर साइन किया गया था.
ब्रांड कार्टियर ने दीपिका पादुकोण का अपने 'नवीनतम एंबेसडर' के रूप में स्वागत करने के साथ-साथ ब्रांड से हीरे का हार पहने हुए एक शानदार ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की.
अब इस तस्वीर पर रणवीर कपूर ने कमेंट किया है. रणवीर सिंह ने ट्वीट किया, 'माई क्वीन. हमें गर्व हो रहा है! इसके साथ रणवीर ने तिरंगे के साथ दिल इमोजी भी शेयर किया.
यहां बता दें कि रणवीर सिंह में पेरिस में 'द बिजनेस ऑफ फैशन' इवेंट में उनके लुक पर प्रतिक्रिया देते हुए भी दीपिका को इंस्टाग्राम पर 'क्वीन' भी कहा था.
'पेरिस में द बिजनेस ऑफ फैशन' इवेंट में दीपिका कई सेलिब्रिटी मेहमानों में शामिल थीं. वह Bof 500 कवर पर आने वाली पहली भारतीय हैं.
इस कार्यक्रम में, वह काइली जेनर, नताशा पूनावाला, चार्ली एक्ससीएक्स, ऐली गोल्डिंग, जेडन स्मिथ, जेरेड लेटो, पालोमा एल्सेसर और कार्ली क्लॉस भी शामिल हुईं.