'भगवान के लिए मुझे छोड़ दो' कहकर इस एक्टर के सामने गिड़गिड़ाती थीं एक्ट्रेसेस, पहचाना?
दरअसल हम बात कर रहे हैं 70-80 के दशक की लगभग हर फिल्म में नेगेटिव रोल के जरिए बड़े पर छाने वाले एक्टर रंजीत की. रंजीत उस दौर के उन सितारों में से एक थे. तो विलेन बनकर भी पर्दे पर छा जाते थे.
बहुत कम लोगों को ये बात पता होगी कि रंजीत ने अपने लंबे एक्टिंग करियर में 500 से भी ज्यादा फिल्में की और उनमें करीब 150 में उन्होंने रेप सीन दिए. आलम ये हो गया था कि जब रंजीत रियल लाइफ में देखे जाते, तो लोग ये मानने लगे थे कि वो रियल लाइफ में भी सभी के साथ बुरा बर्ताव करते होंगे.
इतना ही नहीं रंजीत के इस छवि का असर उनके घर में भी खूब देखने को मिला. जब एक्टर की मां ने ये देखा कि एक्टर पर्दे पर लड़कियों की इज्जत से खिलवाड़ कर रहे हैं तो उन्होंने रंजीत को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
आपको जानकर हैरानी होगी कि रंजीत ने कभी भी एक्टर बनने का सपना नहीं देखा बल्कि वो तो एयरफोर्स में जाना चाहते थे. लेकिन किस्मत ने उनको मुंबई में लाकर खड़ा कर दिया. यहां एक दोस्त की सलाह पर वो फिल्मों में काम ढूंढने लगे.
इसके बाद रंजीत की किस्मत ने करवट ली और उन्हें पहली फिल्म 'जिंदगी की राहें' मिली. लेकिन य़े फिल्म कभी बन पाई और एक्टर को फिल्म 'सावन भादो' में काम करने का मौका मिला.
लेकिन रंजीत को असली पहचान फिल्म 'शर्मीली' से मिली. ये फिल्म उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट बनी. इसके बाद उनके पास ढेरों फिल्मों के ऑफर आने लगे और धीरे-धीरे एक्टर ने विलेन बनकर हिंदी सिनेमा पर कब्जा जमा लिया.
बात करें रंजीत की पर्सनल लाइफ की तो आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्मों में अक्सर शराब का गिलास हाथ में लिए नजर आने वाले एक्टर रियल लाइफ में नशे से कोसों दूर रहते हैं और वो काफी शर्मीले भी हैं.