'रॉल्स रॉयस' से 'रेंज रोवर' तक, Luxury कारों के शौकीन हैं Kartik Aaryan, देखें पूरी लिस्ट
हाल ही में कार्तिक ने अपने कार कलेक्शन में एक लग्जरी कार शामिल कर ली है. अभिनेता ने एक रेंज रोवर एसवी खरीदी है, जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपये है.
इसकी कई सारी तस्वीरें कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं जहां वे अपने पेट कटोरी के साथ नई गाड़ी की डिक्की में लेटे हुए नजर आ रहे हैं.
कार्तिक के पास ऑरेंज कलर की जीटी कार McLaren भी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है.
'भूल भुलैया 2' की ब्लॉकबस्टर सफलता से खुश होकर भूषण कुमार ने एक्टर को ये तोहफा दिया था. बता दें कि इस कार की कीमत 3.72 करोड़ रुपये है.
वहीं कुछ साल एक्टर के अपनी मां के बर्थडे पर कन्वर्टिबल 'मिनी कूपर' कार गिफ्ट की थी. इस कार की कीमत लगभग 45.50 रुपये है.
'भूल भुलैया' एक्टर के कार कलेक्शन में BMW 5 Series 520d भी शामिल है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक ने कहा था कि ये उनकी ड्रीम कार है. स्कूल के दिनों के ही वे इस लग्जरी कार को खरीदना चाहते थे.
कार्तिक आर्यन लैंबॉर्गिनी कार के भी प्राउड ओनर हैं. उनके पास ब्लैक कलर की Lamborghini Urus है, जिसकी कीमत करीब 3.45 करोड़ रुपये है.
एक्टर के पास मोटर बाइक्स के भी शानदार कलेक्शन हैं. वहीं एक्टर के नेटवर्थ की बात करें तो मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर 46 करोड़ रुपये के मालिक हैं.