Animal: क्यों ‘एनिमल’ की कहानी सुनकर बाथरूम में छुप गए थे रणबीर कपूर? किस्सा जान रह जाएंगे दंग
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की रिलीज से पहले जबरदस्त चर्चा हो रही है. फिल्म के टीजर और ट्रेलर्स ने ना सिर्फ धमाल मचा रखा है बल्कि फैन्स ही नहीं बी-टाउन के सेलिब्रिटिज के बीच भी इस फिल्म के लुक्स, स्टोरी, एक्शन और इंटेंसिटी की चर्चा हो रही है. एक दिसंबर को रिलीज होने जा रही रणबीर कपूर की एनिमल से जुड़ा आज एक ऐसा दिलचस्प किस्सा आपको बताएंगे, जब डायरेक्टर को लगा था कि रणबीर ने फिल्म की स्क्रिप्ट को रिजेक्ट कर दिया है. लेकिन दूसरी तरफ रणबीर फिल्म की कहानी से इतने प्रभावित थे कि अपनी भावनाएं एक्सप्रेस तक नहीं कर पा रहे थे.
हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान ये किस्सा सबके साथ साझा किया. रणबीर ने बताया कि जब फिल्म के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी उनके पास फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर पहुंचे थे वो काफी उत्साहित थे. रणबीर ने बताया कि जब संदीप ने मुझे एक अलग स्टाइल में फिल्म की स्टोरी सुनाई तो मैं उठकर बाथरूम में भाग गया था.
रणबीर ने बताया कि जैसे ही स्टोरी खत्म हुई मैंने डायरेक्टर से कहा कि सर सिर्फ एक मिनट दीजिए, मैं वॉशरूम के अंदर गया और पांच मिनटों तक बाहर नहीं आ पाया. मैं समझ ही नहीं पा रहा था कि इस स्टोरी को लेकर कैसे रिएक्ट करूं.
जब रणबीर से पूछा गया कि वो इतनी देर तक बाथरूम में क्या कर रहे थे. तो रणबीर ने कहा कि मैं बस शीशे में खुद को देख रहा था और खुद से ही पूछ रहा था कि क्या मैं ये किरदार निभा पाऊंगा. क्या मैं इस फिल्म और इसकी कहानी से न्याय कर पाऊंगा.
रणबीर ने इसे लेकर डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी का शुक्रिया भी किया. रणबीर ने कहा कि मैं इनका शुक्रगुजार हूं कि इन्होंने मुझे ये मौका दिया. कई डायरेक्टर मुझमे वो नहीं देख पाए जो इन्होंने मुझमे देखा और मुझे इस स्टोरी का हिस्सा बनने का मौका दिया.
रणबीर ने कहा कि क्योंकि मैंने अभी तक जितनी भी फिल्में की हैं वो इससे बिल्कुल अलग हैं. ऐसी कहानी और किरदार का हिस्सा मैं पहली बार बन रहा हूं और मैं शुक्रगुजार हूं कि इस फिल्म और किरदार से रूबरू होने का मौका मिला.
वहीं संदीप वांगा रेड्डी ने इस किस्से को लेकर कहा कि रणबीर ने जब कहानी सुनने के बाद बाथरूम जाने को कहा और काफी देर तक बाहर नहीं निकले तो मुझे लगा कि शायद हिंदी फिल्म स्टार्स इसी तरीके से फिल्म को रिजेक्ट करते हैं. मैंने तो मान लिया था कि उन्होंने इस स्टोरी को रिजेक्ट कर दिया है.