Ranbir Kapoor से लेकर Priyanka Chopra तक, जब सरेआम इन स्टार्स ने शेयर किए अपने बेडरूम सीक्रेट्स, कही थी ये बातें
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट – इस लिस्ट का सबसे पहला नाम बी-टाउन के पावरकपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का है. दोनों की जोड़ी फैंस खूब पसंद करते हैं. वहीं अपने एक इंटरव्यू में रणबीर ने अपना बेडरूम सीक्रेट शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि, ‘रात में अचानक आलिया पूरे बेड पर घूमने लगती हैं. उसका सिर कही होता है पैर कही और, मैं बस एक कोने में दुबका रहता हूं'।
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस - बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का नाम भी इस लिस्ट में है. जिन्होनें अपनी बेडरूम सीक्रेट खोलते हुए कहा था कि, ‘निक जब भी सुबह सोकर उठते हैं उन्हें सबसे पहले मेरा चेहरा देखना पंसद है.’
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत - शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी साल 2015 में हुई थी. आज ये कपल दो बच्चों के पेरेंट्स हैं. वहीं एक बार नेहा धूपिया के चैट शो में बात करते हुए मीरा ने कहा था कि, ‘शाहिद एक कंट्रोल फ्रीक हैं. वो हमेशा मुझे बताते रहते हैं कि मुझे क्या करना है.’
सोनम कपूर और आनंद आहूजा – बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी एक शो 'फिट ऑप विद स्टार्स' में अपना बेडरूम सीक्रेट शेयर किया था.
एक्ट्रेस ने कहा था कि, ‘आनंद आहूजा के पास बेड पर ज्यादा इमेजिनेशन नहीं है, और वह उन्हें वैसे ही पसंद करती हैं’
मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर – इस लिस्ट में मलाइका अरोड़ा का भी नाम शामिल है. जो पिछले काफी सालों से एक्टर अर्जुन कपूर संग रिलेशनशिप में थी. हालांकि अब खबरें हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो चुका है.
लेकिन जब दोनों रिलेशनशिप में थे तो एक बार एक इंटरव्यू में मलाइका ने कहा था कि, 'अर्जुन हर रात को मुझे बहुत ही जवान महसूस कराते हैं. हर रोज हमारे बीच झगड़ा होता रहता है , मजाक-मजाक में मारपीट भी हो जाती है,' लेकिन हम एक-दूसरे को हर्ट कभी नहीं करते है. हम एक दूसरे से सारी बातें, परेशानियां सब शेयर करते हैं.