Bollywood के इन एक्टर्स के संग काम करने से मना कर चुकी हैं करीना कपूर, लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल
करीना कपूर (Kareena Kapoor) बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उन्होंने कई हिट फ़िल्में की हैं. लेकिन कई बार वह बॉलीवुड के चुनिंदा एक्टर्स के साथ काम करने से मना कर चुकी हैं. नीचे की स्लाइड में देखें इन एक्टर्स की पूरी लिस्ट.
एक समय था जब करीना कार्तिक आर्यन के साथ काम करने के लिए बहुत उत्सुक नहीं थीं क्योंकि उन्हें कथित तौर पर लगता था कि उनकी जोड़ी स्क्रीन पर अच्छी नहीं लगेगी.
टीवी शो 'कॉफ़ी विद करण' मेज बेबो ने कहा था कि वह जॉन अब्राहम के साथ काम नहीं करना चाहती हैं और इस वजह से कई लोगों को हैरानी हुई. उन्होंने कहा था, 'मैं जॉन अब्राहम के साथ काम नहीं करना चाहती क्योंकि वह एक्सप्रेशनलेस हैं.' शायद यही वजह है कि करीना और जॉन ने आजतक एक भी फिल्म साथ में नहीं की है.
कहा जाता है कि करीना ने करण जौहर की फिल्म में इमरान हाशमी के साथ काम करने से इनकार कर दिया था. कयास लगाए जा रहे थे कि इमरान हाशमी की फिल्मों में कथित 'सीरियल किसर' होने की छवि के कारण एक्ट्रेस ने फिल्म को ठुकरा दिया था.
ऋतिक रोशन स्टारर अग्निपथ में करीना द्वारा एक आइटम नंबर करने से इनकार करने की ख़बरें सामने आई थीं. दोनों कभी ख़ुशी कभी गम सहित कई फिल्मों में एक साथ नजर आए थे.
सुनने में आया था कि आयुष्मान खुराना उड़ता पंजाब का हिस्सा बनने वाले थे. लेकिन कथित तौर पर करीना ने उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया क्योंकि वह चाहती थीं कि किसी के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए उन्हें अच्छी तरह से समझ सकें.
ऐसी अफवाहें चल रही थीं कि चचेरे भाई रणबीर कपूर और करीना कपूर खान को एक फ़िल्मी ड्रामा के लिए संपर्क किया गया था. लेकिन बेबो ने कथित तौर पर इसका हिस्सा बनने से इनकार कर दिया क्योंकि उन्होंने फिल्म की कहानी को कमजोर पाया और कुछ मजेदार चाहती थीं.
करीना कपूर खान और शाहरुख खान ने अशोका और रा वन जैसी फिल्मों में काम किया है. लेकिन कथित तौर पर एक्ट्रेस ने आनंद एल राय के साथ अपनी फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया. रिपोर्ट्स में कहा गया था कि अनुष्का से संपर्क करने से पहले फिल्म निर्माता ने जीरो के लिए करीना से संपर्क किया था. लेकिन कथित तौर पर बेबो ने इस प्रोजेक्ट के लिए मना कर दिया क्योंकि वह मां बनने वाली थीं और उन्होंने पहले ही दूसरी फिल्म का डेट फाइनल कर लिया था.
शाहिद कपूर और करीना कपूर खान की साथ में आखिरी फिल्म जब वी मेट थी. शाहीद और करीना के अफेयर के भी चर्चे थे. वे फिल्म उड़ता पंजाब में नजर आए थे लेकिन साथ में सीन नहीं किया था. यह अफवाह थी कि वह शाहीद के साथ काम करने से इनकार कर रही हैं क्योंकि वह नहीं चाहती कि फिर से उनके साथ नाम जुड़े.