राहा को लेकर रणबीर-आलिया में छिड़ी जंग, एक्टर बोले अगर मम्मा से पहले पापा बोला तो बेटी को दूंगा ये नायाब तोहफा
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने 6 नवंबर 2022 को अपनी बेटी राहा को दुनिया में लाया. जिसके बाद रणबीर और आलिया के फैंस बेसब्री से उनकी बेटी का चेहरा देखने के लिए उत्साहित है. हालांकि उन्होंने 24 नवंबर 2022 को अपनी बेटी की एक झलक शेयर कर दी थी. (Photo- Instagram)
लेकिन आपको बता दें कि जब से रणबीर कपूर के जीवन में उनकी बेटी ही राहा आई है तभी से वह काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. इतना ही नहीं हर एक इंटरव्यू में एक्टर उसके बारे में जरूर कुछ ना कुछ कहते ही हैं और ऐसा ही अब कुछ उनके इंटरव्यू के बारे में सामने आया है. (Photo- Instagram)
जानकारी के लिए आपको बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर ने यह बताया कि वह चाहते हैं कि उनकी बेटी सबसे पहले पापा बोले. इतना ही नहीं इस बात को लेकर आलिया और मेरे बीच में जंग से छिड़ गई है. हालांकि हम चोरी छुपे राजनीति करते रहते हैं कि हमारी बेटी पहले पापा कहेगी या फिर मम्मा. (Photo- Instagram)
इसी के साथ एक और इंटरव्यू के वक्त रणबीर कपूर ने डायपर को लेकर और उसकी प्रक्रिया को लेकर भी काफी कुछ कहा. एक्टर बताते हैं कि डायपर को बदलना एक रॉकेट साइंस जैसा है और इसका प्रोसेस भी काफी ज्यादा अलग है. इतना ही नहीं है एक्टर ने तो इतना तक कह दिया है कि डायपर बदलने की बजाय वह डकार लेना ज्यादा पसंद करेंगे. (Photo- Instagram)
वही जब इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर से पूछा गया कि उन्होंने अपनी बेटी को सबसे पहला तोहफा क्या दिया था तो उन्होंने बताया कि राहा को सबसे पहला तोहफा एक ने कर दिया था जो कि काफी छोटा था. साथ ही बर्सिलोना जर्सी उसके जैसी जिस पर उसका नाम लिखा हुआ था और कपूर फैमिली का लकी नंबर 8 भी उस पर था. (Photo- Instagram)
लेकिन आपको बता दें कि इन दिनों रणबीर कपूर अपनी फिल्म तू झूठी मै मक्कार को लेकर काफी सुर्खियों में है. ये फिल्म आज यानी कि 8 मार्च 2023 को रिलीज हो चुकी है. इतना ही नहीं इस फिल्म में रणबीर कपूर के ऑपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आई. यह देखना काफी इंटरेस्टिंग होगा कि इस फिल्म को कितना ज्यादा दर्शकों से रिस्पांस मिलता है. (Photo- Instagram)