रणबीर कपूर ने रिलेशनशिप में धोखा देने की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मैंने दो सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस को डेट किया और...'
रणबीर कपूर का नाम दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, सोनम कपूर, प्रियंका चोपड़ा से लेकर श्रुति हासन तक के साथ जुड़ा. लेकिन पहले कभी रणबीर ने ये कंफर्म नहीं किया कि आखिर वे कितनी एक्ट्रेस को डेट कर चुके हैं.
अब हाल ही में पीपल विथ WTF के साथ पॉडकास्ट में रणबीर कपूर ने कंफर्म किया कि वे दो बहुत सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं.
रणबीर ने अपने ऊपर प्यार में धोखा देने के आरोपों को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि लोगों ने उनपर धोखेबाज का टैग लगा दिया था.
रणबीर ने कहा- 'मैंने दो बेहद सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस को डेट किया और यही मेरी पहचान बन गई कि वो कैसानोवा हैं. मुझे अपनी लाइफ के एक बड़े पार्ट के लिए धोखेबाज का लेबल दिया गया और ये मैं अब भी हूं.'
बता दें कि रणबीर कपूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ रिलेशनशिप में थे. रणबीर और दीपिका साल की लव स्टोरी फिल्म ‘बचना ऐ हसीनों’ की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी. दीपिका ने अपनी गर्दन पर रणबीर के नाम का टैटू भी बनवा डाला था।
लेकिन दोनों का रिश्ता तीन साल ही चल सका और 2010 में दोनों का ब्रेकअप हो गया. एक इंटरव्यू में खुद दीपिका ने ब्रेकअप की वजह बताते हुए रणबीर पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया था.
दीपिका के बाद रणबीर कपूर ने एक्ट्रेस कटरीना कैफ को डेट किया. दोनों 6 साल तक रिलेशनशिप में थे. लेकिन 2016 में उन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए.
साल 2022 में रणबीर कपूर ने एक्ट्रेस आलिया भट्ट से शादी रचा ली. दोनों की एक बेटी है जिसका नाम राहा कपूर है.