Guess Who: पहली ही फिल्म हुई हिट, फिर भी बॉलीवुड से गायब हुआ ये एक्टर...आज है 4700 करोड़ का मालिक
दरअसल हम बात कर रहे साल 2013 में आई फिल्म ‘रमैया वस्तावैया’ में नजर आने वाले गिरीश कुमार की. जो फिल्म प्रोड्यूसर कुमार एस तौरानी के बेटे हैं.
पहली ही फिल्म में अपने चार्मिंग लुक और क्यूट स्माइल से लोगों का दीवाना बना दिया था. इस फिल्म में एक्टर के साथ श्रुति हासन नजर आई थी.
गिरीश और श्रुति की इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करके हिट साबित हुई थी. इसमें सोनू सूद भी अहम किरदार में थे.
इसके बाद गिरीश साल 2016 में अपनी दूसरी फिल्म ‘लवशुदा’ में नजर आए. एक्टर की ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी. जिसके बाद एक्टर लाइमलाइट से दूर हो गए.
वहीं बॉलीवुड से दूर होने के बाद एक्टर ने साल 2017 में अपनी बचपन की दोस्त कृष्णा से शादी रचा ली. दोनों अब एक बेटी के पेरेंट्स हैं.
बता दें कि इन दिनों गिरीश अपने पिता 4700 करोड़ रुपए की कंपनी टिप्स इंडस्ट्रीज को संभाल रहे हैं. एक्टर इसके सीईओ हैं.