Rakulpreet Singh Net Worth: करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं जैकी भगनानी की होने वाली दुल्हनिया रकुल प्रीत सिंह, नेटवर्थ में एक्टर को देती हैं टक्कर
रकुल प्रीत सिंह ना सिर्फ हिंदी सिनेमा बल्कि साउथ इंडस्ट्री का भी जाना-माना नाम है. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में फिल्म ‘यारियां’ से अपना करियर शुरू किया था. जिसके बाद वो की सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
यही वजह है कि आज एक्ट्रेस एक लैविश लाइफस्टाइल की मालकिन हैं. जिनका मुंबई में एक आलीशान घर भी है.
फीस की बात करें तो रकुल प्रीत सिंह एक फिल्म के लिए करीब 3 से 4 करोड़ रुपए की मोटी रकम चार्च करती हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस की नेटवर्थ करीब 46 करोड़ रुपए की है. इसके साथ ही रकुल के पास कई महंगी गाड़ियों का कलेक्शन भी है.
वहीं बात करें रकुल के होने वाले दूल्हे जैकी भगनानी की नेटवर्थ की तो ये रिपोर्ट्स के अनुसार 35 से 40 करोड़ रुपए के बीच है.
बता दें कि जैकी और रकुल पिछले कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. वहीं खबरों के अनुसार अब ये कपल फरवरी में शादी के बंधन में बंधने वाला है.