Rakul-Jackky Pics: रकुल-जैकी ने मुंबई पहुंचते ही मीडिया को बांटी मिठाई,अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत दिखीं एक्टर की दुल्हन रकुल
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 23 Feb 2024 10:05 PM (IST)
1
दरअसल जैकी और रकुल गोवा में अपनी ड्रीम वेडिंग कर मुंबई वापस लौट आए हैं. इस दौरान दोनों की ट्रेडिशनल लुक में दिखे.
2
जैकी भगनानी की नई नवली दुल्हन रकुल एयरपोर्ट पर येलो कलर का अनारकली सूट पहने नजर आई.
3
रकुल के इस खूबसूरत लुक में उनका चूड़ा, हाथों की मेहंदी, मांग का सिंदूर और गले का मंगलसूत्र चार चांद लगा रहे हैं.
4
वहीं जैकी एयरपोट पर चिकनकारी कुर्ता सेट में दिखे. जिन्होंने आंखों पर चश्मा लगाकर अपना लुक डेशिंग बनाया.
5
इस न्यूली वेड कपल ने एयरपोर्ट पर मौजूद मीडिया को अपने हाथों से मिठाई दी और उनका शुक्रिया भी अदा किया.
6
बता दें कि जैकी और रकुल ने 21 फरवरी को गोवा में सिख और सिंधी रीति-रिवाजों से शादी की है. जिसकी तस्वीरें इंटरनेट प वायरल हो रही हैं.