Rakahi Sawant Airport Look: एयरपोर्ट पर रेट्रो लुक में स्पॉट हुईं राखी सावंत, लाउड मेकअप-जूलरी ने स्टाइल को बनाया परफेक्ट
ABP Live | 03 May 2023 07:13 PM (IST)
1
राखी सावंत की ये लेटेस्ट तस्वीरें मुंबई एयरपोर्ट की हैं. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
2
इन तस्वीरों में फैंस को राखी का नया लेकिन बेहद क्यूट और ग्लैमरस लुक देखने को मिल रहा हैं.
3
राखी ने अपने एयरपोर्ट लुक को बेस्ट बनाने के लिए एक फ्लोरल ड्रेस कैरी की है. साथ में व्हाइट और ब्लैक कॉम्बिनेशन का एक बैग भी हाथ में लिया हुआ है.
4
एक्ट्रेस ने अपना ये लुक कर्ली बालों, शेड्स, बोल्ड मेकअप और घुंघरू लगी डिजाइनर कोल्हापुरी स्टाइल स्लीपर के साथ पूरा किया है.
5
वहीं लुक को खूबसूरत बनाने के लिए राखी ने अपने सिर पर गोल्डन चैन से बना एक हेयरबैंड लगया हुआ है. जो उनपर काफी सुंदर भी लग रहा है.
6
राखी का ये लुक रेट्रो वाइब्स दे रहा है. वहीं फैंस को एक्ट्रेस का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है.