Birthday Special: जब शूटिंग के बीच में लोग सच में मारने लगे थे राजपाल यादव को चांटे, कॉमेडी किंग का ये किस्सा कर देगा हैरान
दरअसल ये किस्सा है फिल्म ‘चुप चुप के’ का है. जिसमें शाहिद कपूर और करीना कपूर जैसे स्टार्स नजर आए थे. इस फिल्म में राजपाल यादव ने भांड्या का रोल निभाया था. जो बहुत ही जबरदस्त था. फिल्म में उनके किरदार को खूब सराहा गया था.
लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि जब राजपाल इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो एक बार लोगों ने उन्हें सच में मारना शुरू कर दिया था. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में किया था.
दरअसल फिल्म के एक सीन में राजपाल यादव को एक महिला को छेड़ना होता है और फिर कुछ लोगों को उन्हें पकड़कर पीटना होता है.
इसी सीन में कुछ लोग इतने सीरियस हो गए थे कि उन्होंने तैश में आकर सचमुच में राजपाल यादव को चांटे जड़ने शुरू कर दिए.
इसपर बात करते हुए राजपाल यादव ने बताया था कि, पहले तो मैं चुप रहा, लेकिन जब ये लगा कि अब मामला हद से आगे बढ़ रहा है तो मैंने डायरेक्टर प्रियदर्शन से बात की और फिर उन्होंने लोगों को समझाया कि सच में राजपाल को नहीं मारना है. बस इसकी एक्टिंग करनी है.
राजपाल यादव ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘शूल’ से शुरू की थी. जो साल 1999 में रिलीज हुई थी. फिल्म में वो कुली की भूमिका में नजर आए थे.
इसके बाद धीरे-धीरे एक्टर को अलग-अलग फिल्मों में काम मिलने लगा और फिर वो कॉमेडी के बादशाह बनकर उभरे.