Rajkummar Rao Birthday Special: राजकुमार राव की वो फिल्में जिनमें उनके फैंस भी उन्हे पहचान नहीं पाए, देखिए तस्वीरें
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई और साबित कर दिया कि वो किसी भी रोल में फिट हो जाते हैं. चाहे वो 400 साल बूढ़े बाबा का रोल या फिर सनकी पति का किरदार, किसी महिला का किरदार हो या फिर नेताजी सुभाष चन्द्र जैसे लेजेंड्री शख्सियत, इन किरदारों को हकीकत में लाने के लिए उन्हें ऐसा गेटअप दिया गया कि कई बार तो उन्हें पहचानना तक मुश्किल हो गया.कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि राजकुमार राव एक ऐसी शख्सियत हैं जो हर किरदार को शिद्दत से निभाते हैं और उसके हकीकत में उतार देते हैं. आईए आपको उनके कुछ ऐसे ही किरदार दिखाते हैं जिन्होंने उनके फैंस का सिर घुमा दिया.
राजकुमार राव मोहित सूरी की फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’में दिखाई दिए थे. इस फिल्म में उनका किरदार एक हिंसक पति का था. इस रोल में उन्होने जान डाल दी थी. राजकुमार राव इस फिल्म में यंग एज से लेकर हिसंक होने और फिर बुजुर्ग उम्र तक वो कई दौर से होकर गुजरे
एकता कपूर की वेबसीरीज 'बोस- डेड/अलाइव' में राजकुमार राव ने लेजेन्ड्री फ्रीडम फाइटर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का रोल किया था. आप ही देखिए इस रोल के लिए उन्हें कितना शानदार गेटअप दिया गया था.
अपने किरदार को जस्टिफाई करने के लिए राजकुमार राव किसी भी हद तक जा सकते हैं यकीन नही होता तो फिल्म 'ट्रैप्ड' में उनका ये लुक ही देख लीजिए, जहां 'बोस' का किरदार निभाने के लिए उनकी तोंद दिखाई दी थी वहीं इस फिल्म के लिए वो हद से ज्यादा पतले हो गए थे. उनके अंडरवेट लुक ने सबको चौंका दिया था. किरादर को जस्टिफाई करने के लिए वो उन्होंन सच में खाना-पीना छोड़ दिया था.
बॉलीवुड में जब भी किसी जबर्दस्त ट्रांसफॉर्मेशन की बात की जाएगी तो 'राब्ता' फिल्म में रा्जकुमार राव के इस रोल का जिक्र जरूर किया जाएगा. इस फिल्म में उन्होंने 400 साल के बुजुर्ग का रोल किया था. इस रोल के उनका ऐसा मेकअप किया गया, कि उन्हें कोई पहचान ही नहीं पाया.
फिल्म डायरेक्टर अनुराग बसु की फिल्म 'लूडो' में राजकुमार राव महिला के रोल में दिखाई दिए. आप खुद ही देख लीजिए फीमेल किरदार राजकुमार राव को पहचानना थोड़ा सा मुश्किल तो जरूर हो जाता है.
फिल्म 'लूडो' में ही राजकुमार राव ऐसे रोल में थे जो अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का बहुत बड़ा फैन होता है. उनका ये लुक एक मवाली और एक्टर के फैन का मिक्चर है.
ये सीन फिल्म 'ओमेर्टा' का है जिसमें वो एक आतंकवादी बने हैं. इस रोल के लिए उन्होंने अपनी दाढ़ी-मूंछ बढ़ाई थी.
राजकुमार राव श्रुति हासन के साथ फिल्म 'बहन होगी तेरी' में दिखाई दिए थे. इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसे लवर की किरदार निभाया था जो अपनी फीलिंग्स को बता नहीं पाता. इस फिल्म पोस्टर में उन्हें भगवान शिव के अवतार में देखा गया था. क्या आप इस पोस्टर में उन्हें पहचान पा रहे हैं?