Rajkummar Rao House: व्हाइट थीम और वुडन फ्लोरिंग से सजे इस डुपलेक्स फ्लैट में पत्नी पत्रलेखा के साथ रहते हैं राजकुमार, देखिए Inside तस्वीरें
राजकुमार राव अपनी खूबसूरत वाइफ पत्रलेखा के साथ मुंबई के डुपलेक्स फ्लैट में रहते हैं. जिसका हर कोना कपल ने खुद डेकोरेट करवाया है.
एक्टर के इस घर में आपको सारा क्लासी इंटीरियर देखने को मिलेगा. क्योंकि राजकुमार का मानना है कि घर हमेशा सुकून देने वाला होना चाहिए.
राजकुमार के घर की बालकनी भी काफी बड़ी है. इसकी छत पर भी वुडन वर्क किया गया है.
घर की तस्वीरें एक्टर अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं. ये घर का लिविंग एरिया है. जहां पर व्हाइट सोफे लगाए गए हैं.
वहीं घर की सीढ़ियों से फर्श से लेकर सीढ़ियों तक सभी जगह आपको वुडन फ्लोरिंग देखने को मिलेगी. जो काफी सुंदर लग रही है.
राजकुमार राव फिटनेस फ्रीक है. यही वजह है उन्होंने घर के एक एरिया में जिम भी बनाया हुआ है.
इसके अलावा राजकुमार ने अपने घर के कोने में झूला भी लगा रखा है. जहां अक्सर वो फोटोशूट करवाते नजर आते हैं.
ये तस्वीर घर के डायनिंग एरिया की है. जहां पर ब्लैक चेयर टेबल लगे है. तस्वीर में एक्टर अपना अवॉर्ड दिखा रहे हैं.
घर के लिविंग एरिया में एक बुद्ध की मूर्ति भी लगाई गई है. जो घर में शांति और सुकून लाती है.