Bollywood Kissa: जब राजकुमार के मजाक से चिड़ गए थे धर्मेंद्र ...हाथापाई तक पहुंच गई थी बात, जानिए ऐसा क्या हुआ था?
दरअसल धर्मेंद्र के करियर के शुरुआती दौर की बात है. उस वक्त तक राजकुमार कई फिल्मों में काम कर चुके थे और एक्टर के तौर पर खुद को इंडस्ट्री में स्थापित कर चुके थे. एक फिल्म में धर्मेंद्र और राजकुमार, मीना कुमारी के साथ काम कर रहे थे.
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान जब भी धर्मेंद्र सेट पर आते, राजकुमार उन्हें देखकर हंसने लगते थे और धर्मेंद्र समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर वो उनपर हंसते क्यों हैं.
धर्मेंद्र का भारी भरकम डीलडौल देखकर राजकुमार को वो पहलवान लगते थे. एक बार जब वो सेट पर आए तो उन्होंने प्रोड्यूसर से चुटकी लेते हुए कहा कि फिल्म में तुमने एक पहलवान को क्यों लिया है. तुमको एक्टर चाहिए या फिर पहलवान.
राजकुमार इतने पर नहीं रुके और एक बार मजाक करते-करते उन्होंने धर्मेंद्र को बंदर कह दिया था. जिसके बाद धर्मेंद्र आग बबूला हो गए और उन्होंने राजकुमार के स्टार स्टेटस को परवाह ना करते हुए उनका कॉलर पकड़ लिया था. जिसके बाद दोनों एक्टर्स के बीच सेट पर ही हाथापाई तक हो गई. हालांकि फिल्म के क्रू और निर्देशक ने किसी तरह से मामला संभाल लिया था.
खबरों के अनुसार उन दिनों में मीना कुमारी और धर्मेंद्र के बीच नजदीकियां बढ़ रही थीं. मीना कुमारी ने धर्मेंद्र को समझाया और राजकुमार से माफी मांगने को कहा. जिसके बाद धर्मेंद्र ने राजकुमार से अपने गुस्से के लिए माफी मांगी और मामला खत्म हुआ था.