Bollywood Kissa: जब बच्चन परिवार की बहू के साथ रोमांटिक होने से घबरा गए थे रजनीकांत, जानिए क्या थी वजह
दरअसल रजीनकांत और बच्चन परिवार की बहू यानि ऐश्वर्या राय ने एकसाथ फिल्म ‘रोबोट’ में काम किया था. इस फिल्म में रजनीकांत को ऐश्वर्या के साथ एक रोमांटिक सीन देना था. जिसे करते हुए एक्टर काफी ज्यादा घबरा रहे थे. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला....
रजीनकांत ने इस किस्से का जिक्र अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान किया था. उन्होंने बताया था कि, जब मैं ‘रोबोट’ की शूटिंग कर रहा था. तो मुझे ऐश्वर्या के साथ एक रोमांटिक सीन करना. लेकिन उसे करने में मैं काफी ज्यादा डर गया था.’
एक्टर ने आगे कहा कि, ‘ऐश्वर्या के साथ मैं रोमांटिक सीन इसलिए नहीं शूट कर पा रहा था क्योंकि उनके ससुर यानि अमिताभ बच्चन मेरे बहुत ही ज्यादा अच्छे दोस्त हैं. ऐसे में मेरे लिए उनके परिवार की बहू के साथ रोमांटिक सीन करना काफी अजीब था.’
बता दें कि ऐश्वर्या राय और रजनीकांत की ये फिल्म दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी. जिसने बॉक्स फिस पर अच्छा कलेक्शन किया था.
रजनीकांत ने बॉलीवुड में तो अपनी खास पहचान बनाई ही है साथ ही साउथ में उन्हें फैंस ने थलाइवा और भगवान का दर्जा दिया है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रजनीकांत को हालिया रिलीज फिल्म ‘जेलर’ में देखा गया है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई सारे रिकॉर्ड तोड़ हैं.