एक्सप्लोरर
बिपाशा बसु संग दी थी सुपरहिट फिल्म, फिर भी नहीं चला सिक्का, अब जूस बेचकर करोड़ों कमा रहा ये एक्टर
Guess Who: आज हम आपको उस एक्टर से रूबरू करवा रहे हैं. जिसने बिपाशा बसु संग सुपरहिट फिल्म दी, लेकिन फिर भी एक्टिंग में अपना दबदबा नहीं बना पाए. जानिए आज कहां है...
दरअसल आज हम उस एक्टर की बात कर रहे हैं. जिन्होंने अपने लंबे करियर में हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्में दी हैं. एक्टर ने तीन या पांच नहीं बल्कि 22 फिल्म फ्लॉप दी. जिसके बाद उन्होंने निराश होकर एक्टिंग से दूरी बना ली. हालांकि आज भी वो करोड़ों रुपए की कमाई कर रहे हैं. जानिए कौन हैं ये....
1/8

दरअसल हम बात कर रहे हैं मॉडलिंग से एक्टिंग में आने वाले डीनो मोरिया की. एक्टर ने अपने करियर में हिंदी के अलावा तमिल, कन्नड़, मलयालम और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया.
2/8

डिनो ने फिल्म ‘प्यार में कभी कभी’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. लेकिन उनकी ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही. इसके बाद वो बिपाशा बसु के साथ ‘राज’ में नजर आए.
3/8

डीनो और राज की ये फिल्म उस दौर में ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. फिल्म ने एक्टर को रातों रात स्टार बना दिया था. हर कोई उनकी लुक्स और एक्टिंग का दीवाना बन गया था.
4/8

इसके बाद डिनो ‘गुनाह’, ‘इश्क है तुमसे’, ‘प्लान’, ‘रक्त’ और ‘चेहरा’ जैसी कई फिल्मों में नजर तो आए, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.
5/8

वहीं बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार डीनो मोरिया की एक बाद एक लगातार 22 फिल्में फ्लॉप हुई थी. इसलिए उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली.
6/8

डीनो ने फिल्मों से दूर होने के बाद मिथिल लोढ़ा और राहुल जैन के साथ मिलकर कोल्ड-प्रेस्ड जूस ब्रांड ‘द फ्रेश प्रेस’ की शुरुआत की. इस ब्रांड को उन्होंने 36 स्टेशन पर डेवलेप किया है.
7/8

इसके अलावा एक्टर ने एमएस धोनी के साथ कूल माल नाम की एक मर्चेंडाइजिंग कंपनी भी लॉन्च की थी. डीनो का एक खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है. जिसमें ‘जिस्म 2’ फिल्म बनाई गई थी.
8/8

इन सब बिजनेस के जरिए डिनो ने करोड़ों की संपत्ति बना ली है. आज वो कम फिल्में करके भी एक लैविश लाइफ जीते हैं. वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट्स के अनुसार डीनो मोरिया की नेटवर्थ अब 150 करोड़ रुपये हो गई है.
Published at : 29 Dec 2024 01:23 PM (IST)
और देखें























