Raid 2 Vaani Kapoor Fees: अजय देवगन से 20 गुना कम मिली है वाणी कपूर को फीस, रितेश देशमुख का भी कुछ ऐसा ही है हाल
रेड 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब ये इंतजार खत्म हो चुका है. खास बात ये है कि अजय की ये फिल्म बहुत ही कम बजट में बनकर तैयार हुई है.
रेड 2 सिर्फ 48 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है. फिल्म में अजय देवगन की फीस सबसे ज्यादा है. उन्होंने बजट के आधे से थोड़ा कम ही चार्ज किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय देवगन ने फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये चार्ज किए है. फिल्म का ज्यादातर बजट अजय को ही दे दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय ने सिंघम अगेन से कम फीस ली है.
अगर अजय के सामने एक्ट्रेस वाणी कपूर की फीस की बात करें तो आप चौंक जाएंगे. उन्होंने रेड 2 के लिए बहुत कम फीस चार्ज की है.
वाणी कपूर को अजय देवगन से 20 गुना कम फीस मिली है. उन्हें रेड 2 के लिए सिर्फ 1 करोड़ फीस मिली है. जो बहुत ही कम है.
वाणी की तुलना में रितेश देशमुख की फीस थोड़ी ज्यादा है. मगर अजय से उनकी फीस में 5 गुना का फर्क है.
रितेश को रेड 2 के लिए 4 करोड़ मिले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक रेड 2 पहले दिन 14-15 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी. रिपोर्ट्स की माने तो रेड 2 वीकेंड तक ही अपना बजट निकाल लेगी.