अजय देवगन की वो 6 फिल्में, जो शुरू तो हुई लेकिन कभी रिलीज नहीं हो पाई, आप जानते हैं नाम?
खबरों की मानें तो अजय देवगन की साल 1992 में फिल्म ‘गिरवी’ आने वाली थी. इसकी घोषणा भी हुई थी. फिल्म में उनके साथ पूजा भट्ट नजर आने वाली थी. फिल्म की शूटिंग तो शुरू हुई लेकिन फिर ये अचानक बंद हो गई.
अजय देवगन सालों पहले ‘अशोका’ नाम की भी एक फिल्म करने वाले थे. इसका पोस्टर भी रिलीज हुआ था. लेकिन फिर फिल्म पूरी ही नहीं हो पाई.
रिपोर्ट्स के अनुसार साल 1993 में अजय देवगन की फिल्म ‘काला पानी’ अनाउंस हुई थी. जिसे महेश भट्ट बना रहे थे. लेकिन कुछ वक्त बाद ये फिल्म भी बंद हो गई.
डायरेक्टर सुनील अग्निहोत्री के साथ भी अजय देवगन एक फिल्म करे वाले थे. जिसका नाम ‘सिंगर’ था. इसमें एक्टर का रोल भी एक सिंगर का था. ये भी कभी रिलीज नहीं हो पाई.
इसके अलावा सालों पहले एक फिल्म ‘गुरु चेला’ भी बनने वाली थी. जिसमें अजय देवगन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के साथ नजर आते. काह जाता है कि फिल्म की आधे से ज्यादा शूटिंग हो चुकी थी. लेकिन फिर बंद हो गई.
इनके अलावा साल 2004 में अजय देवगन ने प्रियंका चोपड़ा के साथ ‘असर’ नाम की भी एक फिल्म साइन की थी. जो कभी रिलीज नहीं हो पाई.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन अब ‘रेड 2’ में नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर और रितेश देशमुख भी अहम किरदार में हैं.