करोड़ों का मालिक हैं ये मशहूर सिंगर, भारत में 8 साल से बैन, बॉलीवुड को दिए कई सुपरहिट गाने, तस्करी का आरोप भी लगा
जिस सिंगर के बारे में जानने के लिए आप एक्साइटेड हैं उनका नाम है राहत फतेह अली खान. राहत फतेह अली खान 49 साल के हैं. उनका जन्म 9 दिसंबर 1974 को पाकिस्तान के फैसलाबाद में हुआ था.
गौरतलब है कि राहत पाकिस्तान के दिग्गज गायक रहे नुसरत फतेह अली खान के परिवार से ताल्लुक रखते हैं. राहत, नुसरत के भतीजे हैं. नुसरत की तरह ही राहत ने भी सिंगिंग की दुनिया में नाम कमाया.
गानों के अलावा राहत कव्वाली भी गाते हैं. वे आए दिन पाकिस्तान सहित दुनियाभर में लाइव कॉन्सर्ट करते रहते हैं.
राहत ने साल 2003 में फिल्म 'पाप' के जरिए बॉलीवुड में सिंगिंग की शुरुआत की. इस फिल्म का गाना 'मन की लगन' काफी हिट रहा था.
राहत अपने गानों के जरिए काफी पॉपुलर हुए हैं. हालांकि उनका नाम कई बड़े विवादों में भी आया है. उन पर विदेशी करेंसी की तस्करी का आरोप लग चुका है. साल 2011 में राहत को 1.24 डॉलर के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया था.
राहत भारत में 8 साल से बैन है. दरअसल साल 2016 में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया था.
भारत में बैन होने के बावजूद राहत फतेह अली खान दुनियाभर में लाइव कॉन्सर्ट से खूब पैसा कमाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगर की टोटल नेटवर्थ 58 करोड़ रुपये है.