Parineeti Chopra Wedding: करोड़ों की मालकिन हैं राघव चड्ढा की होने वाली दुल्हनिया, परिणीति चोपड़ा की नेट वर्थ सुन उड़ जाएंगे होश
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आज यानि 22 सितंबर को उदयपुर पहुंच चुके हैं. जहां उनकी शादी की र्समें शुरू हो गई है. दोनों की ये शादी बहुत ही ग्रैंड होने वाली है. जिसमें उनके करीबी रिश्तेदार और दोस्त मौजूद रहेंगे. लेकिन यहां हम आपको राघव चड्ढा की होने वाली दुल्हनिया परिणीति की नेटवर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं...
इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि परिणीति चोपड़ा एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की कजिन हैं. परिणीति ने अपना करियर रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ से की थी. इसके बाद एक्ट्रेस मेनलीड में अर्जुन कपूर के साथ फिल्म ‘इश्कजादे’ में नजर आईं.
अर्जुन और परिणीति की केमिस्ट्री इस फिल्म में लोगों का काफी ज्यादा पसंद आई थी. इसके बाद एक्ट्रेस कई हिट फिल्मों में दिखाई दी. जिनसे उन्होंने शानदार कमाई भी की.
अब परिणीति बॉलीवुड में खुद को स्थापित कर चुकी हैं. एक फिल्म के लिए एक्ट्रेस 4-6 करोड़ रूपये रुपए की मोटी फीस वसूलती हैं.
ऐसे में एक्ट्रेस नेटवर्थ के मामले में अपनी पति राघव चड्ढा से काफी आगे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति की नेटवर्थ 8 मिलियन डॉलर यानि लगभग 60 करोड़ रूपये है.
बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने इसी साल 13 मई को सगाई की थी. अब दोनों सात फेरे लेकर सात जन्मों के बंधन में बंधने वाले हैं. जिसको लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटिड हैं.