आर माधवन क्यों अपने बाल नहीं करते डाई? एक्टर ने रजनीकांत जैसे स्टार्स को बताया वजह
आर माधवन इस उम्र में भी इतने फिट है कि वो कई युवा एक्टर्स को अपने एनर्जी और फिटनेस से मात दे सकते हैं. 55 की उम्र में उनकी ऐसी डैशिंग पर्सनालिटी सभी के लिए इंस्पिरेशन है.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता ने अपने बालों को डाई ना करने की वजह बताई. अभिनेता का मानना है कि लोग अपने बाल इसलिए कलर करवाते हैं क्योंकि उनका मुकाबला फ्रेशर्स से होता है.
उनके साथ ऐसा कभी नहीं हुआ है इस वजह से उन्हें अपने बाल डाई करने की जरूरत नहीं पड़ी. उनका कहना है कि बढ़ती उम्र के साथ सफेद बाल आना नेचुरल है और वो इस नेचुरल चीज के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहते हैं.
माधवन ने कहा- 'अब सफेद बाल आ गए तो आ गए, जब तक रोल की जरूरत ना हो, मैंने कभी अपने बालों को डाई नहीं किया.'
रजनीकांत का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा- 'दिग्गज अभिनेता वैसे तो स्क्रीन पर बहुत सिंपल ही रहते हैं. अगर वो कैमरे के सामने नहीं हैं तो ध्यान भी नहीं देते कि वो कैसे दिख रहे हैं.'
आर माधवन ने इंटरव्यू में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि बाकी सभी लोग खुद को यंग दिखाने के लिए अपने बालों को डाई करते हैं और इसलिए उनका मुकाबला फ्रेशर्स से होता है. लेकिन उन्होंने ऐसा प्रेशर कभी फील नहीं किया.
आर माधवन ने बताया कि सिक्स पैक एब्स के लिए उन्होंने कभी जिम जाने की जरूरत महसूस नहीं की. बिना जिम में पसीना बहाए उन्होंने सभी को अपने शानदार ट्रांसफॉर्मेशन से शौक कर दिया था. आज वो अपनी फिटनेस के लिए चर्चा में रहते हैं.