कोई बनीं बिजनेसवुमेन, तो कोई है स्विमिंग चैम्पियन...एक्टिंग से कोसों दूर रहते हैं ये पॉपुलर स्टारकिड्स
जाह्नवी मेहता – इस लिस्ट का सबसे पहला नाम 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता का है. जो एक्टिंग से दूर क्रिकेट में दिलचस्पी रखती हैं. उनको पढ़ना भी काफी पसंद है.
त्रिशाला दत्त – बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त भी इस लिस्ट में हैं. त्रिशाला प्रोफेशनल साइकोलॉजिस्ट हैं. जो लोगों की मेंटल हेल्थ अवेयरनेस पर काम करती हैं.
वेदांत माधवन – एक्टर आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन ने भी एक्टिंग को अपना करियर नहीं बनाया. वेदांत प्रोफेशनल स्विमर हैं. जो इंटरनेशनल लेवल पर देश के लिए कई मेडल ला चुके हैं.
अहाना देओल – धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की छोटी बेटी अहाना देओल भी एक्टिंग से दूर हैं. वो एक ट्रेंड ओडिसी डांसर हैं और कई स्टेज परफॉर्मेंस दे चुकी हैं.
शाहीन भट्ट - आलिया भट्ट की बड़ी बहन शाहीन भट्ट भी ग्लैमर वर्ल्ड से दूर रहती हैं. वो एक राइटर हैं. उन्होंने डिप्रेशन पर एक किताब I’ve Never Been (Un)Happier लिखा है.
अंशुला कपूर - अर्जुन कपूर की छोटी बहन अंशुला कपूर भी फिल्मों से दूर रहती हैं. वो एक डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘Fankind’ चलाती हैं.
बता दें कि अंशुला जल्द ही करण जौहर के शो ‘द ट्रेटर्स’ में नजर आने वाली हैं. जो प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा.