एक्सप्लोरर
Birthday Special: आर माधवन की वो भूमिकाएं जिन्हें देख दर्शक हुए दीवाने, 25 सालों के शानदार सफर पर एक नजर
R Madhavan Birthday Special: बॉलीवुड एक्टर आर माधवन ने अपने 25 साल के फिल्मी सफर में हर किरदार को बखूबी निभाया. उनके बर्थडे पर उनके फिल्मी सफर पर नजर डालते हैं.
आर माधवन अपने करियर के 25 सालों में सिनेमा को अपनी एक्टिंग से संवारते आए हैं. आइए इनके ऐसे सफर की कहानी जानें जो प्रेरणा, जुनून और कड़ी मेहनत से भरा हुआ है.
1/7

आज न केवल आर माधवन का जन्मदिन है, बल्कि उनके सिनेमा में 25 साल पूरे होने का जश्न भी है.
2/7

उनका फिल्मी करियर 'अलैपायुथे' से शुरु हुआ था, जिसने उन्हें रातों-रात दर्शकों का चहेता बना दिया.
3/7

रहना है तेरे दिल में, रंग दे बसंती और तनु वेड्स मनु जैसी फिल्मों में उन्होंने अलग-अलग किरदार निभाए और दर्शकों का दिल जीता.
4/7

2022 में उन्होंने रॉकेट्री में एक्टिंग, निर्देशन और निर्माण तीनों का जिम्मा उठाया. उनके इस काम की खूब तारीफ भी हुई थी.
5/7

टेस्ट, शैतान जैसी फिल्मों में उन्होंने गंभीर और नकारात्मक किरदार निभाकर अपनी रेंज साबित की है.
6/7

द रेलवे मेन और हिसाब बराबर जैसी वेब सीरीज में भी उन्होंने दमदार प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता है.
7/7

बता दें, जल्द ही वह जी.डी. नायडू की बायोपिक और आप जैसा कोई में नजर आएंगे. फैंस को अब उनके इन फ्यूचर प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार है.
Published at : 02 Jun 2025 03:27 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























