Rashmika Mandanna: 'पुष्पा' गर्ल रश्मिका मंदाना के हाथ लगा ये बड़ा प्रोजेक्ट, एक्ट्रेस बोलीं- मैंने सुनते ही कर दी थी हां'
'पुष्पा - द राइज' में 'श्रीवल्ली' के रूप में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के अभिनय ने उन्हें रातोंरात सनसनी बना दिया है.
स्टार का मशहूर 'सामी सामी' स्टेप सोशल मीडिया पर सबसे ट्रेंडी स्टेप बना हुआ है. 'पुष्पा' में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद अब रश्मिका मंदाना के हाथ एक बड़ी बॉलीवुड फिल्म लग गई है.
रणबीर कपूर के साथ संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' के लिए चुना गया है.
अल्लू अर्जुन अभिनीत, 'पुष्पा - द राइज' 2021 की आश्चर्यजनक हिट थी और टॉलीवुड में बनी अखिल भारतीय फिल्मों के लिए एक नई प्रेरणा है.
रश्मिका ने बड़े विश्वास के साथ फिल्म में एक ग्रामीण लड़की की भूमिका निभाई और एक प्राकृतिक प्रदर्शन के साथ सामने आई जिसने उसे भारत के 'राष्ट्रीय क्रश' के रूप में एक घरेलू नाम बना दिया.
रश्मिका वर्तमान में उद्योग की आईटी गर्ल है, जिसकी झोली में सभी उद्योगों से बड़े बजट की फिल्में हैं. 'अलविदा' के अलावा वह अगली बार 'पुष्पा 2' में नजर आएंगी.
'एनिमल' में रश्मिका रणबीर कपूर के साथ हैं, और 'मिशन मजनू' में, वह सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरिसु के साथ हैं.
रणबीर की बात करें तो वो फिलहाल 'शमशेरा' में नजर आने वाले हैं. इसके बाद वो ब्रह्मास्त्र में नजर आएं.