एक्सप्लोरर
'पुष्पा 2' से 'स्त्री 2' तक, इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड
Films Created History On Box Office:कई फिल्मों को दर्शकों को जबरदस्त प्यार मिला और इन फिल्मों ने नए बेंच मार्क सेट करते हुए हिस्ट्री भी क्रिएट की. चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन सी फिल्में शामिल हैं.
बॉलीवुड हमेशा एंटरटेनमेंट का एक पावरहाउस रहा है, जो अपनी लार्जर देन लाइफ स्टोरीज, शानदार परफॉर्मेंस और दिल छू लेने वाले म्यूजिक से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देता है. पिछले कुछ वर्षों में, कई फिल्मों ने न केवल एंटरटेन किया है, बल्कि बॉक्स-ऑफिस रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं और इतिहास रचा है. चलिए यहां उन सभी फिल्मों के बारे में जानते हैं जो बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहीं.
1/8

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाए हुए हैं. ये फिल्म देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी हैं. इस फिल्म ने हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा अच्छा परफॉर्म किया है. तरण आदर्श ने मंगलवार सुबह अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया कि पुष्पा 2 ने हिंदी में 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर एक नया रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया है.
2/8

फिल्म की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है और क्रिसमस और नए साल के जश्न के साथ, उम्मीद है कि यह रिकॉर्ड तोड़ती रहेगी. बता दें कि सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल स्टारर फिल्म के हिंदी वर्जन ने रिलीज के 20 दिनों में 701.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
3/8

इस साल की शुरुआत में, अमर कौशिक की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ ने भी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री करने वाली पहली हिंदी फिल्म के रूप में इतिहास रच दिया था. सीक्वल में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी ने अहम रोल प्ले किया है.
4/8

एसएस राजामौली की 2017 की हिस्टोरिकल एपिक बाहुबली 2 के डब वर्जन ने तेलुगु फिल्म होने के बावजूद घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये और 500 करोड़ रुपये दोनों को पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बनकर इतिहास रचा था. इस फिल्म में प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबाती और राम्या कृष्णन ने अहम रोल प्ले किया था.
5/8

राजकुमार हिरानी और आमिर खान की 2014 की ब्लॉकबस्टर फिल्म पीके ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का क्लब सेट करने वाली पहली फिल्म बनकर इतिहास रचा था. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत, संजय दत्त और सौरभ शुक्ला भी थे.
6/8

आमिर खान स्टारर फिल्म थ्री इडियट्स ने साल 2010 में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बनकर इतिहास रच दिया था. विधु विनोद चोपड़ा द्वारा प्रोड्यूस और राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित, फिल्म में करीना कपूर, आर माधवन, शरमन जोशी और बोमन ईरानी ने भी अहम रोल प्ले किया था.
7/8

ए आर मुरुगादॉस की 2008 की रिवेंज सागा गजनी में आमिर खान और असिन ने लीड रोल प्ले किया था. इस फिल्म ने, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुप. कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बन कर हिस्ट्री क्रिएट की थी. यह मुरुगादॉस की 2005 की इसी नाम की तमिल हिट की रीमेक थी.
8/8

गजनी से ठीक पहले, फराह खान की 2007 की पुनर्जन्म सागा ओम शांति ओम, ने भारत में 90 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इस फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने लीड रोल प्ले किया था.
Published at : 25 Dec 2024 09:47 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड

























