Bollywood Kisse: जब पहली मुलाकात में सनी देओल को देखकर कांपने लगी थीं प्रियंका चोपड़ा, जानिए दिलचस्प किस्सा
प्रियंका चोपड़ा ने अपना बॉलीवुड करियर सनी देओल के साथ फिल्म ‘ द हीरो’ से शुरू किया था. यही वजह है कि सनी देओल के साथ एक्ट्रेस की बहुत खास यादें जुड़ी हुई हैं.
कुछ वक्त पहले एक्टर से अपनी पहली मुलाकात का किस्सा शेयर करते हुए प्रियंका ने बताया था कि, ‘जब वो सनी देओल से पहली बार मिली थीं तो उन्हें देखकर कांपने लगी थीं.’
प्रियंका ने आगे कहा कि, 'मैंने सनी को बचपन से काम करते हुए देखा था, लेकिन ये कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं भी उनके साथ काम करूंगी. ”
बता दें प्रियंका चोपड़ा ने अपना करियर 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद शुरू किया था. उनकी पहली फिल्म साल 2002 में आई एक तमिल फिल्म थी. जिसके बाद उन्हें ‘ द हीरो’ में काम करने का मौका मिला.
आज एक्ट्रेस अपनी कड़ी मेहनत से ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी परचम लहरा चुकी हैं. इन दिनों वो अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं.
बता दें कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव हैं. जहां वो फैंस के साथ अक्सर अपनी बेटी मालती के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.