Bollywood Kissa: जब सनी देओल से मिलकर कांपने लगी थी प्रियंका चोपड़ा, पहली मुलाकात में आखिर ऐसा क्या हुआ था?
प्रियंका चोपड़ा सिर्फ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री बल्कि विदेशी फिल्म इंडस्ट्री में भी बड़ी पहचान हासिल कर चुकी हैं. ब्यूटी पेजेंट से शुरू हुआ उनका करियर आज ना सिर्फ बेहद ऊंचाइयों पर है बल्कि अपनी मेहनत के बलबूते पर प्रिंयका ने सिनेमा जगत में वो मुकाम हासिल किया है जो बहुत कम एक्ट्रेस कर पाती हैं.
प्रियंका चोपड़ा अब निक जोनस से शादी के बाद से अमेरिका में ही सेटल्ड हैं. कुछ वक्त पहले ही वो करीब तीन साल के लंबे वक्त के बाद इंडिया आईं थी और दिल्ली, लखनऊ समेत कई शहरों में विजिट किया था.
मुंबई में एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका ने अपने करियर से जुड़ी कई बातों का जिक्र किया था. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने बताया था कि जब वो पहली बार सनी देओल से मिली थीं तो किस कदर डर गई थीं.
प्रियंका ने सनी देओल के साथ अपनी पहली मुलाकात का किस्सा सुनाते हुए कहा कि जब मैनें इंडस्ट्री में एंट्री ली थी तो मेरी उम्र करीब 17 साल ही थी. ‘द हीरो’ फिल्म के सेट पर पहली बार मैंने सनी देओल को देखा था. मैं एक छोटे से शहर बरेली से आती हूं और बचपन से मैं सनी देओल की फिल्में देखकर बड़ी हुई थी.
ऐसे में जब पहली बार मैं सनी देओल से मिली तो डर के मारे कांप रही थी. मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि कभी सनी देओल के साथ फिल्म में काम करने को मिलेगा.
वहीं इस दौरान उन्होंने अमेरिकन फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के अनुभव के बारे में भी बात की. इसे लेकर प्रियंका ने कहा कि लोग जितना आसान समझते हैं हॉलीवुड में काम करना उतना आसान नहीं है. मैंने छोटे से छोटे रोल के साथ शुरू करके बड़े किरदार हासिल किए हैं.
एक्ट्रेस ने आगे ये भी कहा कि मैं अपने को-एक्टर्स को सुनती हूं. उनके अनुभवों से भी मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है. मैं हर दिन कुछ बेहतर करने की कोशिश करती हूं.