विंटर लुक में दिखना है स्टाइलिश और गॉर्जियस, तो इन हसीनाओं की तरह कैरी करें लॉन्ग कोट
अगर आप ऑफिस के लिए लॉन्ग जैकेट ढूंढ रही हैं. तो सुष्मिता सेन की तरह ब्लैक जैकेट जरूर ले लीजिए. ये आपको ठंड से बचाने के साथ स्टाइलिश भी दिखाएगी.
कंगना रनौत का ये लॉन्ग कोट आप विंटर में ट्राई कर सकती हैं. ये भी पहनने में काफी सुंदर लगता है.
कियारा आडवाणी का ये लुक भी आप इस ठंडे मौसम में ट्राई कर सकती हैं. इसमें आप भी एक्ट्रेस की तरह क्यूट लगेंगी.
प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की वो हसीना है. जो अपने हर लुक से फैंस को इंप्रेस करती हैं. उनका ये ओवरकोट वाला लुक भी बेहद कमाल लगता है. आप इस रीक्रिएट कर सकती हैं.
अगर आप शॉर्ट ड्रेस की शौकीन हैं. तो प्रियंका का ये कोट ऑप्शन में जरूर रखिएगा. इसमें भी आप खूब स्टाइलिश दिखेंगी.
विंटर में अगर आप किसी पार्टी में जानी वाली हैं. तो सोनम कपूर की तरह स्कर्ट के साथ मैचिंग ब्लेजर पहनकर लोगों से तारीफ लूट सकती हैं.
श्रद्धा कपूर की ये लॉन्ग ब्लैक जैकेट भी विंटर के लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसे भी आप अपनी अलमारी में शामिल कर सकती हैं.