Priyanka Chopra से लेकर Hema Malini तक, शादीशुदा स्टार्स पर फिसला बी-टाउन की इन हसीनाओं का दिल
हेमा मालिनी - इस लिस्ट का पहला नाम बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस हेमा मालिना का है. जिन्होंने दो बच्चों के पिता धर्मेंद्र के साथ कई सुपरहिट फिल्में की और इसी दौरान उनसे प्यार भी कर बैठी. जिसके बाद धर्मेंद्र ने हेमा से धर्म बदलकर शादी की.
शमिता शेट्टी –लिस्ट का दूसरा नाम नाम ‘बिग बॉस 15’ फेम शमिता शेट्टी का है. जो 44 साल की उम्र में भी कुंवारी हैं. खबरों की मानें तो इसके पीछे की वजह एक्टर मनोज वाजपेयी है. जिनसे कभी शमिता बेइंतहा प्यार करती थीं, लेकिन मनोज के शादीशुदा होने की वजह से दोनों कभी एक नहीं हो पाए.
परवीन बॉबी – बॉलीवुड में अपने बोल्ड लुक से सभी को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस परवीन बॉबी की लव लाइफ काफी तकलीफों भरी रही. एक्ट्रेस को उस वक्त डैनी और कबीर बेदी दो एक्टर्स से प्यार हुआ लेकिन किसी से भी वो शादी नहीं कर पाई.
प्रियंका चोपड़ा – ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा का नाम बॉलीवुड के ‘पठान’ से जुड़ चुका है. फिल्म ‘डॉन’ में काम करते हुए दोनों के अफेयर की खबरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. वहीं खबरों के अनुसार इस बात की भनक जब एक्टर की वाइफ गौरी को लगी तो उन्होंने शाहरुख को एक्ट्रेस के साथ काम करने से मना कर दिया.
कैटरीना कैफ – बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का नाम कई हसीनाओं से जुड़ चुका है. इन्हीं में से एक कैटरीना कैफ भी हैं. दोनों ने एकसाथ कई फिल्मों में काम किया. जिसके बाद इनकी नजदीकियां बढ़ और अफेयर की खबरें सामने आने लगी. वहीं जब ट्विंकल खन्ना को ये बात पता चली तो उन्होंने अक्षय को कैटरीना के साथ काम ना करने की वॉर्निंग दी थी.
नगमा – इस लिस्ट में सलमान खान जैसे स्टार के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस नगमा का भी नाम है. जिनका दिल शादीशुदा एक्टर रवि किशन पर आया था. लेकिन इनका प्यार की कहानी भी अधूरी रह गई थी.