एक्सप्लोरर
करीना कपूर को लेकर इन बड़ी अभिनेत्रियों ने कहीं अजीब बातें, इसमें प्रियंका चोपड़ा का नाम भी है शामिल
करीना कपूर खान
1/5

प्रोड्यूसर करण जौहर का शो ‘कॉफी विद करण’ किसा ना किसी वजह से चर्चा में रहता है. शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने कई बार सितारों के लिए कई ऐसे बातें कही है जिसने सभी को हैरान कर दिया. लेकिन आज हम आपको उन सितारों से मिलवाने जा रहे हैं जिन्होंने इसी शो में करीना को करारा जवाब दिया है.
2/5

करीना ने करण के शो में जॉन अब्राहम को 'एक्सप्रेशनलेस' कहा था. तब बिपाशा जॉन को डेट कर रही तो बिपाशा ने करण के शो में ही करीना को जवाब देते हुए कहा, ' बहुत सारे एक्सप्रेशन.
3/5

एकट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी करण के शो पर कई बार नजर आ चुकी हैं. वहीं जब शो में करण ने प्रियंका से पूछा कि, क्या वो करीना के कंप्यूटर से क्या चोरी करना चाहती हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, क्या करीना के पास कंप्यूटर है?
4/5

करण के शो में पहुंची प्रीति जिंटा को जब करण ने उनकी फिल्म कल हो ना हो का एक वीडियो दिखाया तो इसपर प्रीति ने जवाब दिया कि, करीना, कल हो ना हो के लिए धन्यवाद. उन्होंने आगे कहा कि, मुझे उससे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जब वो मुझे इग्नोर करती है तो मुझे दिक्कत होती है. ये पसंद नहीं है.
5/5

दीपिका पादुकोण – बॉलीवुड में कई ऐसे फिल्म जिन्हें करीना ने ठुकरा दिया जिसके बाद वो फिल्में दीपिका की झोली में आ गई और उन्हीं की वजह से आज दीपिका बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बनी हैं. वहीं जब दीपिका करण के शो में पहुंची और करण ने उनसे करीना के लिए करियर का सुझाव देने के लिए कहा, तो उन्होंने जवाब दिया – चैरिटी.
Published at : 11 Jun 2021 07:34 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























