In Pics: बॉलीवुड की देसी गर्ल से हॉलीवुड की स्टार बनी Priyanka Chopra की ये अदाएं आपको भी बना देंगी दीवाना
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं. करोड़ लोग उनकी अदाओं के दीवाने हैं. प्रियंका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में प्रियंका ने अपनी बढ़ती उम्र के साथ अपनी बॉडी में हो रहे बदलावों को लेकर खुलकर बात की है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा 38 साल की हो गई है. साल 2000 में प्रियंका ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. प्रियंका ने बताया कि, भले ही अब वो एक इंटरनेशनल स्टार बन गई हो और कई हिट फिल्में भी कर चुकी हो. लेकिन एक वक्त था जब वो अपनी बॉडी को लेकर बिल्कुल भी सहज महसूस नहीं करती थी.
उन्होंने कहा कि मैं झूठ नहीं बोलूंगी कि मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है. जैसे सबके शरीर में बदलाव आता हैं, मेरा शरीर भी वैसे ही बदल गया है, और मुझे मानसिक रूप से भी इसे स्वीकार करना ही था कि ठीक है, अब मेरा शरीर भी ऐसा दिखता है. मैं अपने अभी के शरीर के साथ हूं ना कि 10 या 20 साल के शरीर के साथ.
प्रियंका चोपड़ा ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि ये बहुत जरूरी है और आपको आत्मविश्वास देता है कि आप कैसे दिखते हैं. मैं अक्सर इस बारे में सोचती हूं कि मेरा उद्देश्य क्या है? और आज मुझे जो काम मिला था क्या मैं उसे अच्छे से कर पा रही हूं.
उन्होंने आगे कहा कि, वो दिन जब मैं अपनी बॉडी को लेकर अच्छा महसूस नहीं करती थी तब मैं ऐसा काम करती थी जो मुझे खुशी दे.
आखिर में प्रियंका ने कहा कि वो जानती है कि उनका आत्मविश्वास और दूसरों को प्रभावित करने की उनकी क्षमता का 'मेरे शरीर से कोई लेना-देना नहीं है’.