प्रियंका चोपड़ा 5 साल की उम्र में हो गई थीं इस खतरनाक बीमारी का शिकार, खुद पोस्ट करके बयां किया था दर्द
बड़े पर्दे पर सेलेब्स को सुपरहीरो की तरह दिखाया जाता है. मगर असल लाइफ में ऐसा नहीं हो सकता है. कई बॉलीवुड सेलेब्स हैं जिन्हें कई गंभीर बीमारियां हैं. वो अपनी गंभीर बीमारियों को हराकर काम पर लगे रहते हैं. ऐसा ही कुछ प्रियंका चोपड़ा के साथ भी हुआ है.
प्रियंका चोपड़ा 5 साल की उम्र में अस्थमा की शिकार हो गई थीं. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर अपनी इस बीमारी के बारे में बताया था.
प्रियंका ने सोशल मीडिया पर लिखा था-उन्हें पांच साल की उम्र से अस्थमा है और इसमें छिपाने जैसी कोई बात नहीं है. वे अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखती हैं और हेल्दी चीजें खाती हैं जिससे उनकी सेहत पर कोई प्रभाव ना पड़े.
प्रियंका ने आगे लिखा था-वो अपनी इस समस्या का पूरी तरह ध्यान रखती हैं ताकि उन्हें समस्या अधिक ना बढ़ जाए.
बता दें अस्थमा एक लाइलाज बीमारी है. इसमें इंसान को सांस लेने में दिक्कत होती है. प्रियंका अपनी इस बीमारी को कंट्रोल रखती हैं.
प्रियंका अपनी फिटनेस का खास ध्यान रखती हैं. वो रोज वर्कआउट करती हैं और अपनी डाइट में कोई भी ऐसी चीज शामिल नहीं करती हैं जिससे उनकी बीमारी में दिक्कत हो.
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका लंबे समय के बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं. वो एसएस राजामौली की फिल्म में नजर आएंगी. उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है.