निक जोनस संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं प्रियंका चोपड़ा, बेटी मालती को गोद में लिए नजर आईं एक्ट्रेस
निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा को गाड़ी से उतरते देखा गया. सामने आई तस्वीरों में निक अपने बॉडीगार्ड से बात करते दिखे.
एयरपोर्ट के लिए प्रियंका ने जो लुक चुना, उसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. एक्ट्रेस इस दौरान ऑल व्हाइट लुक में दिखीं.
प्रियंका एयरपोर्ट पक व्हाइट ट्रैक सूट पहने नजर आईं. इसके साथ उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स भी पेयर किए और अपने बालों को खुला रखा. ब्राउन सनग्लासेस पहने एक्ट्रेस काफी कूल दिख रही थीं.
निक जोनस के लुक की बात करें तो एयरपोर्ट के लिए सिंगर ने ब्लैक टी-शर्ट के साथ ग्रीन ट्राउजर पहना. अपने लुक को निक ने व्हाइट स्नीकर्स, ब्राउन सनग्लासेस और ग्रीन हैट के साथ पूरा किया. इस दौरान उनके शोल्डर पर एक ब्लैक स्लिंग बैग भी देखने को मिला.
प्रियंका और निक की बेटी मालती मैरी की बात करें तो वे प्रिंटेड कैजुअल वीयर में नजर आईं. हालांकि प्रियंका ने अपनी लाडली को व्हाइट तौलिए से कवर किया हुआ था.
बता दें कि पिछले दिनों प्रियंका चोपड़ा अपनी कजन और एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा का बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंची थीं. इस दौरान निक जोनस भी उनके साथ मौजूद थे.
प्रियंका और निक ने मन्नारा और उनकी फैमिली के साथ खूब एंजॉय किया था और एक साथ काफी तस्वीरें भी क्लिक करवाई थीं.