प्रियंका चोपड़ा ने बेटी संग उठाया छुट्टियों का लुत्फ, रेत पर दौड़ती दिखीं मालती मैरी
प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी के साथ प्यारे और क्यूट मूमेंट्स शेयर करना बिल्कुल भी नहीं भूलती हैं. इस बार जो फोटो उन्होंने शेयर की हैं, उसे देखने के बाद तो फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं.
एक फोटो में वह समुंदर के किनारे खड़ी नजर आ रही हैं और मालती आराम से रेत पर बैठकर मजे ले रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जो कि बीच का ही है. वीडियो में मालती को रेत दौड़ते हुए देखा जा सकता है.
मालती के बाद अगले वीडियो में आसपास हरियाली नजर आ रही है और वहां कंगारू भी हैं. आसपास के नजारे भी काफी खूबसूरत हैं.
इसके बाद के वीडियो में प्रियंका चोपड़ा समंदर किनारे का नजारा दिखा रही हैं, जो कि बेहद खूबसूरत है और दूर तक पानी ही पानी नजर आ रहा है.
प्रियंका चोपड़ा ने मालती की एक और फोटो शेयर की है, जिसमें वह जमीन में बैठी मिट्टी से खेलती नजर आ रही हैं. उनके हाथ में मिट्टी लगी है और वह उसे देख रही हैं.
एक और फोटो मे प्रियंका अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ बैठकर किताब पढ़ती दिख रही हैं. आसपास काफी खूबसूरत नजारे हैं.
प्रियंका कभी अपनी क्यूट बेटी मालती के साथ आईस्क्रीम का मजा लेती तो कभी स्टोन से खेलती नजर आईं.
प्रियंका ने अपनी फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, अ पॉज. इन फोटोज पर बहुत ही प्यार भरे कमेंट्स आ रहे हैं.