Priyanka Chopra Nick Jonas Tattoo: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने बनवाए हैं जैसे टैटू, बताई क्या है इसके पीछे की वजह
प्रियंका चोपड़ा अक्सर निक जोनास संग अपनी लव लाइफ के बारे में अक्सर कुछ न कुछ साझा करती रहती हैं. अब प्रिंयका ने एक नई बात का खुलासा किया है.
प्रियंका ने बताया कि उन्होंने और उनके पति निक जोनास ने एक जैसे टैटू गुदवा रखे हैं. साथ ही उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई.
ब्रिटिश वोग के साथ एक बातचीत में, जब उनके टैटू के बारे में पूछा गया तो पीसी ने कहा, मेरे कानों के पीछे एक चेक और एक बॉक्स है. मेरे पति ने उन्हें अपनी आर्म्स पर बनवाया है. जब उन्होंने हमें प्रपोज किया तो उन्होंने मुझसे पूछा, कि उन्होंने मेरे सभी बॉक्स चेक कर दिए हैं क्या मैं भी उनके बॉक्स चेक करूंगी?
निक के बारे में बात करते हुए, प्रियंका ने कहा, मेरे पति थॉटफुल हैं. जब वह आसपास होते हैं, तो लगता है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा. उन्होंने मुझे बहुत शांत जगह से चीजों को देखना सिखाया है.”
अपने रिश्ते के शुरुआती दिनों के बारे में बात करते हुए, प्रियंका ने कहा कि वे मिलने से पहले एक-दूसरे के करियर के बारे में ज्यादा नहीं जानते थे.
साल 2018 में इस कपल ने शादी की और अब वो दो से तीन हो गए हैं. प्रियंका और निक ने जनवरी 2022 में अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास का स्वागत किया.
पिछले हफ्ते, अभिनेता ने निक और मालती मैरी के साथ रविवार की सैर से कई तस्वीरें साझा कीं. प्रियंका ने इंटरव्यू में कहा कि उनकी बेटी उन्हें मिला अब तक का सबसे अच्छा तोहफा है.
उन्होंने कहा, वह बहुत प्यार करती है और बहुत से लोगों से घिरी हुई है, लेकिन जब उसे सिर्फ मेरी जरूरत होती है, तो वह एहसास अद्भुत होता है.