Priyanka-Nick Pre Wedding Pics: ढोलक बजाते दिखे निक जोनस, नीले सूट में जमकर नाचीं देसी गर्ल, सामने आईं प्रियंका चोपड़ा के प्री-वेडिंग से अनदेखी तस्वीरें
अब शादी के 6 साल प्रियंका और निक के प्री-वेडिंग फंक्शन्स से अनदेखी झलकियां सामने आई हैं. इन तस्वीरों में कपल को रीति-रिवाज फॉलो करते और मस्ती करते देखा जा सकता है.
प्री-वेडिंग से सामने आई एक फोटो में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस एक-दूजे में खोए नजर आ रहे हैं. हल्के नीले रंग के ट्रेडिशनल सूट के साथ मैचिंग ईयररिंग्स पहने प्रियंका काफी खूबसूरत लग रही हैं.
पिंक कलर का कुर्ता पहने और माथे पर तिलक लगाए निक जोनस भी अपना इंडियन लुक फ्लॉन्ट करते दिखाई दिए. प्रियंका और निक को फैमिली के साथ डांस करते देखा जा सकता है.
एक और फोटो में निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा का आरती की थाल के साथ वेलकम करते देखा जा सकता है. तस्वीर में प्रियंका के घरवाले निक को तिलक लगाते दिख रहे हैं.
अपने प्री-वेडिंग फंक्शन में निक ने खूब मस्ती की थी. इस बात का सबूत उनकी ये फोटो है जिसमें वे ढोलक बजाते दिख रहे हैं.
प्री-वेडिंग फंक्शन से सामने आई एक तस्वीर में प्रियंका और निक को कोई रस्म अदा करते देखा जा सकता है. इस तस्वीर में प्रियंका सिर पर दुपट्टा ओढ़े बैठी हैं. कपल के हाथ में मिठाई और पैसे भी नजर आ रहे हैं.
वहीं कुछ दूसरे तस्वीरों में प्रियंका और निक एक-दूसरे की बाहों में झूमते और डांस करते भी दिखाई दिए.